भारत और पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते की अवधि पांच वर्ष बढ़ाने पर सहमत

 भारत और पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे पर समझौते की अवधि पांच वर्ष बढ़ाने पर सहमत

भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गलियारा समझौते की अवधि पांच वर्ष के लिए बढ़ाने पर स‍हमति व्‍यक्‍त की है। भारत से पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित, गुरुद्वारा दरबार साहिब तक तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर 2019 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता पांच वर्ष की अवधि के लिए वैध था।



विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके विस्‍तार से तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा। पाकिस्तान द्वारा लगाए जाने वाले यात्रा शुल्‍क, 20 डॉलर प्रति यात्री को हटाने के संबंध में तीर्थयात्रियों के लगातार अनुरोध के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान से एक बार फिर तीर्थयात्रियों से इस प्रकार का कोई भी शुल्क ना लेने का आग्रह किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सिख समुदाय को उनके पवित्र तीर्थ स्‍थल तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी।

No comments

Powered by Blogger.