भोपाल में चल रहे माईनिंग कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन, समापन सत्र में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

 भोपाल में चल रहे माईनिंग कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन, समापन सत्र में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल में चल रहे माईनिंग कॉन्क्लेव का दूसरा दिन है। आज समापन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया संदेश में कहा है कि खनन कॉन्क्लेव के परिणाम ऐतिहासिक होंगे। कॉन्क्लेव में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर होने वाली चर्चा के परिणाम भावी रणनीति के निर्माण की नींव रखेंगे।


उन्होंने कहा कि दो दिवसीय खनिज कॉन्क्लेव में होने वाले मंथन से निकलने वाला अमृत मध्यप्रदेश के साथ ही विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।

कॉन्क्लेव के विषयों में खनिज अन्वेषण, खनिज प्रसंस्करण, नवीन तकनीकों के उपयोग और पर्यावरण सुरक्षा शामिल है। इसमें आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंसी और मशीन लर्निंग आधारित डिजिटलाइजेशन जैसे विषय भी चर्चा में शामिल है। कॉन्क्लेव का कल मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शुभारंभ किया था।

No comments

Powered by Blogger.