विजयादशमी संबोधन में हिंदू एकता पर संघ प्रमुख का फोकस

 विजयादशमी संबोधन में हिंदू एकता पर संघ प्रमुख का फोकस

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान संघ प्रमुख ने हिंदू एकता पर विशेष जोर दिया। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार और पश्चिम बंगार के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना को कलंकित करना वाला बताया।



संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं की एकता के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। हिंदुओं को यह समझना होगा कि उनका दुर्बल या असगंठित होना एक तरह का अपराध है। बांग्लादेश में पिछले दिनों हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हुए। वहां हिंदुओं के खिलाफ हिंसा कौन भड़का रहा है, सभी जानते हैं।

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव का जिक्र

संघ प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव का भी जिक्र किया। यहां धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हुए, जिसका परिणाम बीते दिनों घोषित किया गया।

No comments

Powered by Blogger.