भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर किया नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया

 भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर किया नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया 


केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर पेट्रापोल में आज भूमि बंदरगाह पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का उद्घाटन किया। पेट्रोपोल भूमि बंदरगाह पश्चिमी बंगाल के उत्‍तर-24 परगना जिले में है और यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह है। इसके माध्‍यम से दोनों देशों के बीच व्‍यापार और वाणिज्यिक गतिविधियां होती है।


यात्री टर्मिनल भवन का उद्देश्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार और दोनों देशों के बीच लोगों के लिए आवागमन सुगम बनाना है। यह इस क्षेत्र का महत्‍वपूर्ण बुनियादी ढांचा होगा। इसकी क्षमता प्रतिदिन 20 हजार यात्री है और सभी संबंधित सेवाएं एक जगह उपलब्‍ध हैं। मैत्री द्वार दोनों देशों की सहमति से बनाया गया है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री शाह ने इसकी आधारशिला पिछले साल नौ मई को रखी थी।श्री शाह आज शाम को कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

No comments

Powered by Blogger.