कोलकाता के आर. जी. कर अस्‍पताल में डॉक्टरों ने फिर से हड़ताल शुरू की

 कोलकाता के आर. जी. कर अस्‍पताल में डॉक्टरों ने फिर से हड़ताल शुरू की

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्‍टर मोर्चा ने कोलकाता के आर. जी. कर अस्‍पताल में एक बार फिर से हड़ताल शुरू कर दी है। अस्‍पताल में बेहतर सुरक्षा व्‍यवस्‍था की मांग कर रहे डॉक्‍टरों ने आज सुबह दस बजे काम बंद कर दिया। 


मोर्चा ने एक वक्‍तव्‍य जारी कर कहा है कि वे आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्‍टर के साथ दुष्‍कर्म तथा हत्‍या की घटना की सीबीआई जांच और न्‍यायिक प्रक्रिया में देरी से निराश हैं। जूनियर डॉक्‍टरों ने इस घटना के विरोध में अगस्‍त में हड़ताल शुरू की थी, लेकिन चालीस दिन की हड़ताल के बाद पिछले महीने डॉक्‍टर काम पर लौट आए थे। 

No comments

Powered by Blogger.