भारत और जर्मनी ने अपने संबंधों को नई रफ्तार देने पर सहमति तथा परस्‍पर हित के प्रमुख मुद्दों पर की चर्चा

 भारत और जर्मनी ने अपने संबंधों को नई रफ्तार देने पर सहमति तथा परस्‍पर हित के प्रमुख मुद्दों पर की चर्चा

भारत और जर्मनी ने अपने संबंधों को नई रफ्तार देने पर सहमति व्‍यक्‍त की है और परस्‍पर हित के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज़ ने आज नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं में अर्थव्‍यवस्‍था, निवेश और विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा तथा सुरक्षा और प्रतिभा के आवागमन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।


दोनों नेता आज दोपहर में राजधानी में आयोजित हो रही अंतर सरकारी परामर्श समूह (आईजीसी) की सातवीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे। आईजीसी सरकारी व्‍यवस्‍था है जिसमें दोनों पक्षों के मंत्री अपनी-अपनी जिम्‍मेदारी वाले क्षेत्रों से जुडे़ मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद उसके निष्‍कर्षों को प्रधानमंत्री और चांसलर को प्रस्‍तुत करते हैं।

भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है जिसकी जर्मनी के साथ इस प्रकार की परामर्श व्‍यवस्‍था है। आईजीसी की बैठक में प्रौद्योगिकी पर विशेष चर्चा होगी। सतत और हरित विकास तथा विस्‍थापन और आवागमन तथा प्रौद्योगिकी और नवाचार पर प्रमुख रूप से विचार विमर्श होने की संभावना हे। दोनों पक्षों के बीच उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार विमर्श हो सकता है। इसके अलावा रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत होगी। चांसलर शोल्‍ज तीन दिन की भारत यात्रा पर कल रात नई दिल्‍ली पहुंचे थे।

No comments

Powered by Blogger.