हमास के आतंकी हमले की पहली बरसी पर इजराइल में हाई अलर्ट, गजा के पास तैनात किये और अधिक सैनिक

 हमास के आतंकी हमले की पहली बरसी पर इजराइल में हाई अलर्ट, गजा के पास तैनात किये और अधिक सैनिक

पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी हमले की पहली बरसी पर इज़राइल हाई अलर्ट पर है। इजरायली रक्षा बलों ने गजा से संभावित लंबी दूरी के रॉकेट हमले या अन्य हमलों की आशंका जताई  है। इजराइल ने गजा के पास और अधिक सैनिक तैनात किये हैं।

इस बीच, एक बंदूकधारी के इज़राइल के बेर्शेबा में एक बस स्टेशन पर हमले में एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। सैनिकों ने हमलावर को मार गिराया।


इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्याहू ने उत्तरी सीमा के पास तैनात इस्राइली रक्षा बलों से भेंट की। श्री नेतन्याहू ने सैनिकों के प्रयासों की प्रशंसा की।

इस बीच पिछले सप्ताह के ईरानी मिसाइल हमले पर जवाबी कार्रवाई की इस्राइल की धमकी के बाद, ईरान ने आज सुबह तक अपने हवाई अड्डों से सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं।


No comments

Powered by Blogger.