प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और आधारभूत सुविधाएं भारत की आर्थिक वृद्धि के प्रमुख उपकरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और आधारभूत सुविधाएं भारत की आर्थिक वृद्धि के प्रमुख उपकरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और आधारभूत सुविधाएं भारत की आर्थिक वृद्धि के प्रमुख उपकरण है। उन्‍होंने कहा कि आज भारत लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और डेटा के चार मजबूत सतम्‍भों पर खड़ा है। प्रधानमंत्री आज नई दिल्‍ली में एशिया-प्रशांत जर्मन व्‍यापार के 18वें सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत और जर्मनी के संबंध हर स्‍तर पर मजबूत हो रहे हैं।


उन्‍होंने कहा कि यह दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी का 25वां वर्ष है और अपने वाले 25 वर्षों में यह संबंध नई ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत विविधतापूर्ण और जोखिम मुक्‍त कारोबार का बड़ा केन्‍द्र बनता जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र विश्‍व के भविष्‍य के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि जर्मनी ने भारत के कुशल पेशेवरों को वीजा देने का वार्षिक वीजा कोटा 20 हजार से बढ़ाकर 90 हजार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जर्मनी में कुशल कामगारों की मांग पूरी होगी और भारत के साथ आर्थिक सहयोग मजबूत होगा। प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि भारतीय पेशेवरों के लिए जर्मनी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इस अवसर पर जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज ने कहा कि भारत विश्‍व का सबसे बडा लोकतंत्र और तेजी से बढती अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश है। उन्होंने कहा कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र का तेजी से विस्‍तार हो रहा है। चांसलर शोल्‍ज ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया।

No comments

Powered by Blogger.