मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार का विस्फोटक प्रदर्शन

 मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार का विस्फोटक प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के दमदार खिलाड़ी रजत पाटीदार ने कमाल कर दिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मुकाबले में 68 गेंदों में शतक जड़ दिया है. हालांकि पाटीदार रणजी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. लेकिन उन्होंने खबर लिखने तक हरियाणा के खिलाफ मैच में 97 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए. पाटीदार की इस पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 299 रन बना लिए थे.

इस साल नवंबर महीने में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले टीमें खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करेंगी. पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रिटेन कर सकती है. अगर उन्हें रिलीज किया गया तो ऑक्शन में मोटी बोली लगेगी. पाटीदार विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं और वे यह कई बार कर चुके हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मैच में हरियाणा के खिलाफ भी यही किया.


मध्य प्रदेश के लिए पाटीदार की सेंचुरी -

रणजी ट्रॉफी इलाइट 2024-25 का एक मैच हरियाणा और मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सैकड़ा जड़ दिया. उन्होंने इसके लिए 68 गेंदें ली. पाटीदार का यह रिकॉर्ड शतक रहा. उन्होंने खबर लिखने तक 150 रन बना लिए थे.

पाटीदार का ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड -

रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लेकिन वे इस दौरान कुछ खास नहीं कर सके. वे भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं. रजत पाटीदार का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 4344 रन बना चुके हैं. उन्होंने 12 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. पाटीदार का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है.

No comments

Powered by Blogger.