पंकज आडवाणी ने जीता सिंगापुर ओपन बिलियर्ड्स खिताब

 पंकज आडवाणी ने जीता सिंगापुर ओपन बिलियर्ड्स खिताब

बिलियर्ड्स में भारतीय खिलाडी पंकज आडवाणी ने कल जाडेन ओंग को पांच-एक से हराकर सोंघे सिंगापुर ओपन खिताब जीत लिया है। पहले दो फ्रेम पर आडवाणी का दबादबा रहा, जबकि तीसरे में ओंग ने जीत दर्ज की। चौथे फ्रेम में आडवाणी ने फिर से खेल को अपने कब्‍जे में कर लिया। फाइनल फ्रेम में आडवाणी ने 74-6 से प्रतिस्‍पर्धा में प्रभावशाली जीत के साथ खेल सम्‍पन्‍न किया। आडवाणी अब विश्‍व बिलियर्ड्स खिताब के लिए नवम्‍बर महीने में दोहा में स्‍पर्धा करेंगे।


No comments

Powered by Blogger.