मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टंट्या मामा की स्मृति में इंदौर में विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टंट्या मामा की स्मृति में इंदौर में विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जनजाति समाज के क्रांतिकारियों का देश के अस्तित्व की रक्षा में अहम योगदान रहा है। क्रांतिकारी टंट्या मामा की स्मृति में इंदौर संभाग में विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। जनजाति समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है इसके विकास के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री इंदौर में कल भिलाला समाज समागम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. यादव ने इंदौर में जनजाति समाज की गतिविधियों के लिए जमीन उपलब्ध कराने और धर्मशाला के लिए 5 करोड़ रुपए दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने सरकार द्वारा जनजातीय विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी।


No comments

Powered by Blogger.