प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ़्त इलाज की घोषणा की

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ़्त इलाज की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन–आरोग्‍य योजना में विशेष व्‍यवस्‍था करते हुए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्‍ठ नागरिकों को मुफ़्त चिकित्‍सा सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके माध्‍यम से सभी वरिष्‍ठ नागरिक चिकित्‍सा लाभ प्राप्‍त कर सकेंगे। श्री मोदी ने कहा कि वंचित वर्गों को चिकित्‍सा सहायता प्रदान करने के लिए उनकी सरकार ने आयुष्‍मान भारत योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीबों को अस्‍पताल में भर्ती होकर इलाज कराने के लिए पांच लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराएगी।


प्रधानमंत्री ने संतोष व्‍यक्‍त किया कि इस योजना से लगभग चार करोड़ गरीब परिवारों ने निशुल्क लाभ प्राप्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे देशभर में आयुष्‍मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिलते हैं तो उन्‍हें संतोष होता है कि यह योजना प्रत्‍येक नागरिक के लिए वरदान सिद्ध हुई है। श्री मोदी ने कहा कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिक इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान वंदना कार्ड के माध्‍यम से चिकित्‍सा लाभ प्राप्‍त कर सकते है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्ड सबके लिए है, जिसमें आय के आधार पर गरीब, मध्‍यम तथा उच्‍च वर्ग के लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं है।

No comments

Powered by Blogger.