प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई ढांचागत और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई ढांचागत और विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्‍न ढांचागत और विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं का लक्ष्‍य क्षेत्र में पर्यटन का विस्‍तार और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार लाना है। प्रधानमंत्री मोदी आरम्भ पाठ्यक्रम के छठे चरण में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षार्थियों को भी संबोधित करेंगे। इस वर्ष के पाठ्यक्रम का विषय है आत्‍म‍-निर्भर और विकसित भारत की रूपरेखा। इस पाठ्यक्रम में भारत की 16 और भूटान की तीन सिविल सेवाओं से 653 अधिकारी शामिल होंगे।


No comments

Powered by Blogger.