शंघाई सहयोग संगठन की 23वीं बैठक इस्लामाबाद में शुरू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सम्मेलन में शामिल हुए

 शंघाई सहयोग संगठन की 23वीं बैठक इस्लामाबाद में शुरू, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सम्मेलन में शामिल हुए

शंघाई सहयोग संगठन की 23वीं बैठक पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शुरू हो गई है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर बैठक में भाग ले रहे हैं। भारत शंघाई सहयोग संगठन के मौजूदा ढांचे से सक्रियता से जुड़ा हुआ है और संगठन की विभिन्न प्रणालियों और पहलों में भाग लेता रहा है। शंघाई सहयोग संगठन की शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक हर वर्ष होती है जिसमें संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडा पर चर्चा की जाती है। पिछले नौ वर्षों में किसी भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान का यह पहला उच्च स्तरीय दौरा है।


डॉक्टर जयशंकर ने आज सवेरे एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत भारतीय उच्चायोग में अर्जुन वृक्ष का पौधा लगाया। 

No comments

Powered by Blogger.