युवा आपदा मित्र योजना के तहत 2.37 लाख से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा

 युवा आपदा मित्र योजना के तहत 2.37 लाख से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा

युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के दो लाख 37 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 20वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान आज नई दिल्ली में इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य सामुदायिक स्वयंसेवकों को आपदा की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित करना है।                       


  

इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव मोहन ने कहा कि इसके तहत कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय गृह सचिव मोहन ने कहा कि आने वाले समय में यह युवा आपदा मित्र समाज के प्रथम पंक्ति रक्षक बनने के लिए तैयार होंगे।

इस वर्ष जुलाई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चार सौ 70 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से युवा आपदा मित्र योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसे देश के तीन सौ 15 आपदा संभावित क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का हिस्‍सा है, जो समुदाय को आपदा के दौरान सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले के रूप में तैयार करेगा।

No comments

Powered by Blogger.