प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक पद पर पूरे किए 23 वर्ष

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक पद पर पूरे किए 23 वर्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक पद पर आज 23 वर्ष पूरे कर लिए हैं। वर्ष 2001 में आज ही के दिन श्री मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। केंद्र में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के शुरू किए गए कई कल्याणकारी कार्यक्रम गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की पहल से प्रेरित हैं।

‘गुजरात मॉडल’ कहे जाने वाले ये उपाय जल संरक्षण, पौधारोपण अभियान, संविधान का उत्‍सव मनाने, स्‍वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने से संबंधित हैं। श्री मोदी ने जन भागीदारी या शासन में लोगों की भागीदारी पर बल दिया है।


प्रधानमंत्री का शुरू किया गया बहुचर्चित जल जीवन मिशन 2004, उत्तरी गुजरात के पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए शुरू किए गए सुजलाम सुफलाम जल अभियान के अनुभव से प्रेरित है। यह गुजरात के लोगों की पानी की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए नर्मदा नदी का पानी लाने, नदियों को जोड़ने और वर्षा जल संचयन पर केंद्रित है। ।

No comments

Powered by Blogger.