भारत-जर्मनी सैन्‍य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक बर्लिन में हुई

 भारत-जर्मनी सैन्‍य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक बर्लिन में हुई


भारत-जर्मनी सैन्‍य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक कल बर्लिन में हुई। इस दौरान द्विपक्षीय सैन्‍य सहयोग और बढ़ाने की संभावना तथा रक्षा क्षेत्र में मौजूदा संबंधों को प्रगाढ़ करने के नए प्रयासों पर चर्चा हुई।


 



रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह बैठक दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढाने का मंच है। इसके तहत मुख्‍यालयों, समेकित रक्षा स्‍टाफ और जर्मनी के अंतरराष्‍ट्रीय सशस्‍त्र बल सहयोग विभाग के बीच रणनीतिक और परिचालन स्‍तरों पर नियमित रूप से विचार विमर्श किया जाता है।  

No comments

Powered by Blogger.