T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर पर ढेर हुई ये टीम, सिंगापुर ने महज 5 गेंद में मैच जीतकर रचा इतिहास
T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर पर ढेर हुई ये टीम, सिंगापुर ने महज 5 गेंद में मैच जीतकर रचा इतिहास
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिंगापुर ने मंगोलिया को सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करते हुए महज पांच गेंदों पर मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। टी20ई मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मंगोलिया की टीम मात्र 10 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद सिंगापुर ने 5 गेंदों पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 10 रन का स्कोर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर है, जो आइल ऑफ मैन टीम ने पिछले साल ही स्पेन के खिलाफ बनाया था। इस तरह मंगोलिया ने आइल ऑफ मैन टीम के शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मेंस टी20ई क्रिकेट में ये सबसे धीमी गति से बनाए रन
दरअसल, ये रिकॉर्ड बांगी में टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वॉलिफायर-ए के तहत खेले गए मंगोलिया बनाम सिंगापुर मैच में बना है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगोलिया की पूरी टीम 10 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेंस टी20ई क्रिकेट में ये सबसे धीमी गति से बनाए गए रन हैं, जो एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले पिछले साल आइल ऑफ मैन की टीम ने 1.15 के रन रेट से 10 रन स्पेन के खिलाफ बनाए थे। जबकि मंगोलिया ने 1 रन प्रति ओवर रन बनाने का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।
सिंगापुर ने 5 गेंद पर हासिल किया लक्ष्य
मैच की बात करें तो सिंगापुर ने 11 रनों को हासिल करने में सिर्फ पांच गेंद ली। सिंगापुर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद पर विकेट खो दिया और फिर अगली चार गेंद पर 13 रन बनाते हुए मैच को आसानी से जीत लिया।
Leave a Comment