Singham Again की रिलीज डेट होगी पोस्टपोन
Singham Again की रिलीज डेट होगी पोस्टपोन
बॉलीवुड को एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म मिलने वाली है। सिंघम अगेन को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर हाल ही में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया था कि फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होगी और उस समय की कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। अब जो सिंघम अगेन को लेकर नया अपडेट आया है उसे सुनकर कार्तिक आर्यन खुश हो सकते हैं। खबर है कि फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट बदली जा सकती है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। साथ ही नई रिलीज डेट भी सामने आ रही है।
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टी की साल 2011 में आई सिंघम का तीसरा पार्ट है। इससे पहले इस फिल्म के 2 सीक्वल बन चुके हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे थे। अब इसका तीसरा रिलीज के लिए तैयार है। अजय देवगन की फिल्म और कार्तिक आर्यन की फिल्म का आपस में तगड़ा क्लैश होने वाला है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म को 15 दिन के लिए पोस्टपोन किया जाएगा यानी जो सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होनी थी वहीं, अब ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो सकती है। फिलहाल मेकर्स की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Leave a Comment