गौतमी भनोट और अजय मलिक की जोड़ी ने ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
गौतमी भनोट और अजय मलिक की जोड़ी ने ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
निशानेबाजी में, गौतमी भनोट और अजय मलिक की भारतीय जोड़ी ने कल पेरू के लीमा में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में एयर राइफल मिक्स्ड स्पर्धा में क्रोएशिया को 17-9 से हराकर कांस्य पदक जीता। इसी स्पर्धा में चीन ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में भारत की लक्षिता और प्रमोद ने कनिष्का डागर और मुकेश नेलावानी को 16-8 से हराकर एक और कांस्य पदक जीता। जर्मनी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि यूक्रेन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इसके साथ ही भारत ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। भारत के पास दो स्वर्ण पदक तथा तीन कांस्य के साथ कुल पांच पदक हैं।
Leave a Comment