अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

 अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

जाने माने फिल्‍म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा। उन्‍हें यह पुरस्‍कार अगले महीने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी घोषणा करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि कोलकाता की सड़कों से लेकर फिल्‍म जगत की ऊंचाईयों तक पहुंचने की मिथुन दा की उपलब्धियां कई पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती के योगदान को देखते हुए उन्‍हें यह पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।

पुरस्‍कार की घोषणा पर मिथुन चक्रवर्ती ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि वह यह पुरस्‍कार अपने परिवार और प्रशंसकों को समर्पित करते हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री ने मि‍थुन चक्रवर्ती को एक सांस्कृतिक प्रतीक बताते हुए कहा कि अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्‍हें सभी वर्ग के लोगों की प्रशंसा मिलती रही है।   

No comments

Powered by Blogger.