केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय लाओस यात्रा पर
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय लाओस यात्रा पर
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 21वीं आसियान-भारत के आर्थिक मंत्रियों तथा 12वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के आर्थिक मंत्रियों की बैठक में भागीदारी करने के लिए आज से दो दिन की लाओस यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान मंत्री गोयल दो संस्थागत बैठकों से अलग भागीदारी करने वाले देशों के अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ कई द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वे मेजबान देश लाओस के मंत्री और अतिथि देश कोरिया, मलेशिया, स्विट्जरलैंड और म्यांमा के मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे।
मंत्री गोयल आसियान के महासचिव और एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख अनुसंधान संस्थान, एरिया के अध्यक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। वे लाओस में भारतीय मूल के लोगों से संवाद करेंगे। मंत्री गोयल की भारत तथा आसियान के औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होगी।
Leave a Comment