नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और कुवैत के युवराज शेख सबाह अल खालिद अल सबाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता

 नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और कुवैत के युवराज शेख सबाह अल खालिद अल सबाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की बैठक से अलग, कुवैत के युवराज शेख सबाह अल खालिद अल सबाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों की समीक्षा की और दोनों देशों के एतिहासिक संबंधों तथा लोगों के बीच संपर्क और मजबूत करने के तौर तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के साथ भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने युगों पुरानी, बहुपक्षीय और आगे बढ़ रही भारत-नेपाल साझेदारी के सभी क्षेत्रों में मजबूत सहयोग के लिए आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।


प्रधानमंत्री ने व्‍यापार जगत के दिग्‍गजों के साथ एक बैठक में उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी चर्चा की। मोदी ने होलटेक इंटरनेशनल के डॉक्‍टर कृष्‍णा सिंह से भी मुलाकात की और भारत में निर्माण का विस्‍तार करने की कंपनी की योजना तथा परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावना पर भी विचार-विमर्श किया।

No comments

Powered by Blogger.