मुख्यमंत्री ने भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर किया नमन

 मुख्यमंत्री ने भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर किया नमन


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियंता दिवस की सभी अभियंताओं को हार्दिक बधाई देते हुए, अद्वितीय अभियंता, 'भारत रत्न' सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि आत्मनिर्भर एवं आधुनिक भारत के नवनिर्माण में अभियंताओं की अहम भूमिका है। सभी अभियंता अपने ज्ञान, कौशल और समर्पण से विकसित भारत के निर्माण में सतत प्रयत्नशील रहें, यही कामना है। उल्लेखनीय है कि 'भारत रत्न' सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के योगदान का स्मरण करने के उद्देश्य से सम्मान स्वरूप उनके जन्म दिवस को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

No comments

Powered by Blogger.