आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है विश्‍व पर्यटन दिवस

 आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है विश्‍व पर्यटन दिवस, पर्यटन और शांति है इस वर्ष का विषय

विश्‍व पर्यटन दिवस आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। लोगों को एक दूसरे से जोडे़ रखने और अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने में पर्यटन की भूमिका को दर्शाने के उद्देश्‍य से हर साल 27 सितम्‍बर को यह दिवस मनाया जाता है। इस साल का विषय है- पर्यटन और शांति। इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य भावी पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक और न्‍यायसंगत पर्यटन को बढ़ावा देना भी है।


पर्यटन मंत्रालय की ओर से आज नई दिल्‍ली में विश्‍व पर्यटन दिवस 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विकास और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने में पर्यटन की भूमिका पर बल दिया जाएगा। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन गांव पुरस्‍कार के विजेता की घोषणा की जाएगी।

आकाशवाणी से विशेष बातचीत में पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक मुग्‍धा सिन्‍हा ने कहा कि विख्‍यात और दीर्घकालिक पर्यटन समय की मांग है। उन्‍होंने विश्‍व में शांति और समृद्धि के लिए पर्यटन के क्षेत्र में ग्रामीणों महिलाओं, युवाओं और स्थानीय समुदायों की विशेष रूप से भागीदारी पर बल दिया।

No comments

Powered by Blogger.