तमिल फिल्म निर्माता मोहन नटराजन का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

 तमिल फिल्म निर्माता मोहन नटराजन का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

दिग्गज तमिल फिल्म निर्माता और अभिनेता मोहन नटराजन का 3 सितंबर को रात करीब 10:30 बजे चेन्नई में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे तक सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए उनके सालिग्रामम स्थित घर पर रखा जाएगा। 

मोहन नटराजन के साथ काम कर चुके दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या भी दिवंगत निर्माता के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अभिनेता को परिवार के सदस्यों के साथ खड़े देखा गया और उनकी आंखें नम थीं। 



मोहन नटराजन की फिल्में

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए मोहन नटराजन को उनके करियर के दौरान कुछ बेहद सफल अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए याद किया जाता है। इनमें थलपति विजय के साथ ‘कन्नुकुल नीलावु’, अजित कुमार के साथ ‘आलवर’, चियां विक्रम के साथ ‘देवा थिरुमगल’ और सूर्या के साथ ‘वेल’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। 

मोहन नटराजन के निधन ने निश्चित रूप से फ़िल्म जगत में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है। उन्हें हमेशा फिल्मों में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। जब से मोहन नटराजन के निधन की खबर साझा की गई है, तब से पूरे देश से सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है।

No comments

Powered by Blogger.