भारत और ब्राजील ने ऊर्जा क्षेत्र में मौजूदा सहयोग की समीक्षा की

 भारत और ब्राजील ने ऊर्जा क्षेत्र में मौजूदा सहयोग की समीक्षा की

भारत और ब्राजील ने ऊर्जा क्षेत्र में जारी सहयोग तथा द्विपक्षीय व्यापार में पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों और टिकाऊ ईंधन, विशेष रूप से जैव-ईंधन में सहभागिता की समीक्षा की है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा ब्राजील के खान और ऊर्जा मंत्री एलेक्‍जेंडर सिलविएरा की बैठक के बाद जारी संयुक्‍त बयान में यह बात कही गई। श्री पुरी बृहस्पतिवार से ब्राजील के तीन दिन के दौरे पर हैं।

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने ब्राजील में भारतीय कंपनियों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से संभावित अवसरों की पहचान करने के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। इनमें निवेश के नये अवसर भी शामिल होंगे। दोनों नेताओं ने भारत और ब्राजील के बीच व्‍यापार बढ़ाने के लिए नवाचारों के माध्‍यम से नये मार्ग तलाशने की भी बात कही।


वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के संस्‍थापक सदस्‍य के रूप में दोनों पक्षों ने इस तथ्‍य पर जोर दिया कि यह गठबंधन वैश्विक ऊर्जा स्रोत के रूप में जैव ईंधन को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभायेगा। इससे न केवल सतत पर्यावरण सुनिश्चित होगा बल्कि सामाजिक और आर्थिक उन्नति भी होगी।

दोनों पक्षों ने माना कि भारत और ब्राजील अपने मौजूदा इथेनॉल तथा बायोडीजल उत्पादन के बुनियादी ढांचे, बढ़ते विमानन बाजार और अपने कृषि संसाधनों सहित विशाल ऊर्जा भंडार क्षमता का लाभ उठाने में सक्षम है और टिकाऊ विमानन ईंधन के उत्पादन तथा उपयोग पर सहयोग करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

दोनों देशों ने अगले वर्ष फरवरी महीने में होने वाले भारत ऊर्जा सप्‍ताह 2025 से इतर इंडिया-ब्राजील क्‍लीन कुकिंग मिनिस्ट्रियल बैठक का आयोजन पर भी ध्‍यान केंद्रित किया। इस सम्‍मेलन का उद्देश्य भोजन पकाने के लिए स्‍वच्‍छ ऊर्जा के इस्‍तेमाल के उद्देश्‍य से सहयोगात्मक मार्ग तलाशने के सामूहिक अवसर प्रदान करना है।  

No comments

Powered by Blogger.