जमशेदपुर में टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन सहित छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

  जमशेदपुर में टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन सहित छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे  



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झारखण्‍ड के जमशेदपुर में टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन सहित छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री मोदी छह सौ साठ करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


    प्रधानमंत्री कल जमशेदपुर में एक समारोह में राज्‍य के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पहली किस्त भी जारी करेंगे। रांची में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य में लगभग बीस हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा पांच करोड़ से ज्यादा रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्‍तांतरित किए जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि 46 हजार लाभार्थियों के नवनिर्मित घरों का गृह प्रवेश समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.