वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्ममियों के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार को सुगम बनाने के लिए नई दिल्‍ली में ट्रेड कनेक्‍ट ई-प्‍लेटफार्म का शुभारंभ किया

 वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्ममियों के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार को सुगम बनाने के लिए नई दिल्‍ली में ट्रेड कनेक्‍ट ई-प्‍लेटफार्म का शुभारंभ किया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्ममियों के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार को सुगम बनाने के लिए आज नई दिल्‍ली में ट्रेड कनेक्‍ट ई-प्‍लेटफार्म का शुभारंभ किया। इस ऑनलाईन प्‍लेटफार्म पर उद्ममियों  को अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार से जुडे नियमों, व्‍यापार समझौतों, व्‍यापार साझेदारी, सीमा शुल्‍क और विदेशी खरीदारों की सारी जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई गई है।


इस अवसर पर वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि ट्रेड कनेक्‍ट ई-प्‍लेटफार्म विभिन्‍न मंत्रालयों, संस्‍थाओं और संगठनों के बीच व्‍यापक सहयोग से बनाया गया है। इसमें कई महत्‍वपूर्ण आंकडे दिये गये हैं। इसका नया संस्‍करण जल्‍द ही हिंदी और अन्‍य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्‍ध होगा। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि ई-प्‍लेटफार्म से वैश्विक बाजार में भारत की हिस्‍सेदारी बढेगी।

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय, इस प्‍लेटफार्म पर व्‍यापार से संबंधित आंकडे सुगमता से उपलब्‍ध कराने के लिए अन्‍य मंत्रालयों के साथ बातचीत कर रहा है।

No comments

Powered by Blogger.