मनीला में कल होगी भारत-फिली‍पींस संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति की पांचवी बैठक

 मनीला में कल होगी भारत-फिली‍पींस संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति की पांचवी बैठक 

भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और फिली‍पींस राष्‍ट्रीय रक्षा मंत्रालय के वरिष्‍ठ अवर सचिव इरिनियो क्रूज़ एस्पिनो कल मनीला में भारत-फिली‍पींस संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति की पांचवी बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे।  

रक्षा मंत्रालय के अनुसार अरमाने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। वे फिली‍पींस सरकार के अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों से भी मिलेंगे। 



संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति का गठन फिली‍पींस और भारत के बीच रक्षा सहयोग को सुदृढ़ बनाने के लिए किया गया था। इस समिति की पहली बैठक 2012 में मनीला में और दूसरी बैठक 2017 में नई दिल्‍ली में हुई थी। भारत और फिली‍पींस के राजनयिक संबंधों का 75वां वर्ष और भारत की एक्‍ट ईस्‍ट नीति का दसवां वर्ष मनाये जाने के परिदृश्‍य में अरमाने का दौरा महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। 

No comments

Powered by Blogger.