वक्फ (संशोधन) विधेयक की समीक्षा के लिए गठित समिति शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कर सकती है पेश
वक्फ (संशोधन) विधेयक की समीक्षा के लिए गठित समिति शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कर सकती है पेश
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने उम्मीद व्यक्त की है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक की समीक्षा के लिए गठित संसद की संयुक्त समिति आगामी शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। उन्होंने कहा कि समिति को अब तक एक करोड़ से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियों पर मीडिया को जानकारी देते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि अभी व्यापक विचार-विमर्श चल रहा है और समिति विभिन्न सरकारी और सामाजिक संगठनों से विचार और सुझाव मांग रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल में पहले भी संशोधन होते रहे हैं लेकिन इस बार व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श हो रहा है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा है।
अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए की गई मोदी सरकार की पहलों पर प्रकाश डालते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों का कल्याण सुनिश्चित कर उन्हें एक सुरक्षित वातावरण और बेहतर अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने 100 दिनों के कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने इस वर्ष दिल्ली हाट में लोक संवर्धन पर्व का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान दो लाख 50 हजार से अधिक लाभार्थियों को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया है। उन्होंने ने बताया कि हज यात्रियों के लिए हज सुविधा ऐप लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत से हर साल एक लाख 75 हजार से अधिक लोग मक्का जाते हैं।
Leave a Comment