मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुजरात के गांधीनगर में ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुजरात के गांधीनगर में ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुजरात के गांधीनगर में ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो में शामिल हुए। इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि रिन्यूवल एनर्जी का समय चल रहा है। मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है, जो नवकरणीय ऊर्जा में तीनों फाॅर्मेट में काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नवकरणीय उर्जा की दिशा में हो रहे कामों की चर्चा की।
मुुख्यमंत्री डाॅक्टर यादव ने प्रदेश में अगले साल फरवरी में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए भी इस सेक्टर के निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवकरणीय ऊर्जा के माध्यम से वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य दिया है, प्रदेश इस लक्ष्य को हासिल करेगा। चैथे ग्लोबल रिन्यूएवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एवं एक्सपो (री-इंवेस्ट-24) में मध्य प्रदेश के साथ ही आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ष समिट के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय भागीदारों में ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, जर्मनी और नॉर्वे जैसे देश भी शामिल हैं।
Leave a Comment