मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को मंगलकामनाएँ दी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को मंगलकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गणेश चतुर्थी भी सामाजिक समरसता, भाईचारे, एकता के वातावरण को मजबूत करने तथा उल्लास और आनंद का अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आहवान किया कि पर्यावरण-संरक्षण का ध्यान रखते हुए मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा की स्थापना करें। जबलपुर शहर में डेढ़ हजार से अधिक स्थानों पर आकर्षक रूप से सजाए पंडालों में छोटे से लेकर विशाल इको फ्रेंडली प्रतिमाएं विराजित की जा रही हैं। आगरमालवा जिले के गणेश मंदिरों पर सुबह से भीड़ देखी जा रही है।
Leave a Comment