भारतीय हॉकी टीम के सामने फाइनल में चीन की दीवार

 भारतीय हॉकी टीम के सामने फाइनल में चीन की दीवार 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अजेयक्रम जारी रखते हुए कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां अब मंगलवार (17 सितंबर) को उसका सामना मेजबान चीन से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल मैच में चीन ने पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। 


भारत और चीन के बीच लीग चरण के शुरुआती दौर में आमना-सामना हुआ था। भारत ने उस मैच में चीन पर 3-0 की जीत दर्ज की थी। सोमवार को कोरिया पर जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम जहां रेकॉर्ड छठी बार फाइनल में पहुंची है, वहीं चीन पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय टीम सर्वाधिक चार बार की चैंपियन है और उसकी निगाहें पांचवे खिताब जीत पर टिकी हुई है। 

No comments

Powered by Blogger.