प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शतरंज ओलंपियाड टीम के सदस्‍यों के साथ बातचीत की

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शतरंज ओलंपियाड टीम के सदस्‍यों के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर भारतीय शतरंज ओलंपियाड टीम के सदस्‍यों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने 45वीं फिडे शतरंज ओलंपियाड की विजेता भारतीय टीम के सदस्यों के बीच शतरंज की एक बाजी भी देखी। भारत ने हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित 2024 शतरंज ओलंपियाड में इतिहास रचते हुए महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता था।



शतरंज खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद ने शतरंज सहित कई विषयों की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की। बैठक के बाद शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी और खेल के प्रति उनके जुनून से प्रेरित हैं।

No comments

Powered by Blogger.