जीएसटी परिषद ने दो प्रमुख मंत्रिसमूहों का गठन करने का निर्णय किया

 जीएसटी परिषद ने दो प्रमुख मंत्रिसमूहों का गठन करने का निर्णय किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि जीएसटी परिषद ने दो प्रमुख मंत्रिसमूहों का गठन करने का निर्णय किया है। इनमें से एक समूह चिकित्सा और जीवन बीमा संबंधी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर काम करेगा और दूसरा मुआवजा उपकर के लिए रूपरेखा तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक नवंबर में होगी। जिसमें स्वास्थ्य और जीवन बीमा संबंधी नए मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। सुश्री सीतारामन ने कहा कि यह मंत्रिसमूह अक्टूबर के अंत तक अपनी रिपोर्ट देगा। मंत्रिसमूह वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित बीमा मामलों, जीवन बीमा, सावधि जीवन बीमा, समूह बीमा आदि पर भी विचार करेगा। 


जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक कल नई दिल्ली में हुई। इसमें यह निर्णय किया गया कि कैंसर की दवाओं पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की जाए। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अनुसंधान और विकास के लिए दी गई धनराशि जीएसटी से मुक्त होगी। 

No comments

Powered by Blogger.