झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में धन-बल के उपयोग को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा: निर्वाचन आयोग

 झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में धन-बल के उपयोग को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा: निर्वाचन आयोग

निर्वाचन आयोग ने केन्‍द्र और झारखंड की प्रवर्तन एजेंसियों से स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में धन-बल के उपयोग को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने निर्वाचन आयुक्‍तों- ज्ञानेश कुमार और एस.एस. संधू के साथ आज झारखंड की राजधानी रांची में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्‍होंने राजनीतिक दलों, सुरक्षाबलों और अन्‍य सम्‍बद्ध पक्षों के साथ बैठक भी की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने बताया कि चुनाव से जुडी एजेंसियों को स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 


 निर्वाचन आयुक्‍त ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को राज्‍य में शराब, नकदी और मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए समन्‍वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों  को आगाह किया कि चुनाव के दौरान जांच के नाम पर लोगों को किसी प्रकार से परेशान न किया जाए। आयोग ने अधिकारियों को पश्चिम बंगाल, ओडिसा और बिहार से लगी झारखंड सीमा पर विशेष नजर रखने को कहा है।  

No comments

Powered by Blogger.