मध्य प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता राशि देगी
मध्य प्रदेश सरकार प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता राशि देगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सैनिकों के युद्ध या युद्ध के लिए जाते हुए और अन्य कारणों से हादसों में शहादत पर प्रत्येक शहीद सैनिक के परिवार को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युद्ध या सैनिक कार्यवाही में दिव्यांग होने पर दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर एक करोड़ रूपए तक करने, शहीद के माता-पिता को मिलने वाले मासिक अनुदान को दोगुना करने, शहीद और दिव्यांग सैनिकों की बहन और बेटी के विवाह के लिए 10 हजार के स्थान पर 51 हजार की राशि देने, सैनिक परिवार के मध्यप्रदेश निवासी माता-पिता जिनकी पुत्री सशस्त्र सेना में हो उन्हें भी प्रतिवर्ष 10 हजार के स्थान पर दोगुनी सम्मान निधि देने के निर्णय शामिल हैं। प्रदेश में भूतपूर्व और वर्तमान सैनिकों सहित सैनिक परिवारों के सदस्यों की संख्या लगभग 4 लाख है।
Leave a Comment