पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता दुष्‍कर्म और हत्या मामले में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की तीन मांगें स्वीकार कीं

 पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता दुष्‍कर्म और हत्या मामले में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की तीन मांगें स्वीकार कीं

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्‍य सरकार ने प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की चार में से तीन मांगे मान ली हैं। कल रात कालीघाट स्थित अपने निवास में जूनियर डॉक्‍टरों से मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनकी मांग के अनुसार कोलकाता पुलिस आयुक्‍त विनय गोयल को हटा दिया जाएगा। आज दोपहर तक एक अधिसूचना के जरिए पुलिस बल में बदलाव लागू किए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि उत्‍तरी क्षेत्र के उपायुक्‍त का भी स्‍थानांतरण किया जा रहा है। चिकित्‍सा शिक्षा निदेशक और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा निदेशक को भी हटाया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री ने जूनियर चिकित्‍सकों से अपनी डयूटी पर वापस लौटने का आग्रह किया। कोलकाता में जूनियर डॉक्‍टर,  दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में न्‍याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


मुख्‍यमंत्री से मिल कर धरना मंच पर वापस लौटने के बाद चिकित्‍सकों ने कहा कि ये फैसले उनके विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की जीत का प्रतीक हैं लेकिन धरना और डयूटी बहिष्‍कार आश्‍वासनों के लागू होने तक जारी रहेगा।

No comments

Powered by Blogger.