प्‍याज की कीमतों को कम करने के लिए थोक बाजार में अतिरिक्‍त प्‍याज ला रही है सरकार

 प्‍याज की कीमतों को कम करने के लिए थोक बाजार में अतिरिक्‍त प्‍याज ला रही है सरकार

सरकार थोक बाजार में प्‍याज की कीमतों को कम करने के लिए अतिरिक्‍त प्‍याज बाजार में ला रही है। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने कहा कि बफर स्टॉक में प्याज की पर्याप्त मात्रा है और खरीफ मौसम में प्याज की बुआई अच्छी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार प्याज की कीमतों पर कड़ी नजर रख रही है।


खरे ने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि प्याज की कीमतें जल्द ही कम होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार खुदरा बाजार में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज उपलब्‍ध करा रही है और इस सप्ताह से राज्यों में रियायती दरों पर प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.