शादी के 8 साल बाद मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रहीं उर्मिला मातोंडकर

 शादी के 8 साल बाद मोहसिन अख्तर मीर से अलग हो रहीं उर्मिला मातोंडकर

90 के दशक की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर इन दिनों चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वजह प्रोफेशनल नहीं, बल्कि निजी जीवन है।

उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही है। उर्मिला और मोहसिन ने 3 मार्च 2016 को निकाह किया था। अब विवाह के आठ साल बाद दोनों के अलग होने की खबर है।


एक्ट्रेस ने तलाक की अर्जी दी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उर्मिला ने मोहसिन अख्तर से तलाक की अर्जी दे दी है। दोनों के डिवोर्स की वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, दोनों आपसी सहमति से अलग नहीं हो रहे हैं। एक्ट्रेस और मोहसिन काफी समय से साथ नहीं रह रहे हैं। इस खबर पर कपल की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

एक साल से पति के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं किया

चर्चा है कि उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड में कमबैक कर सकती हैं। एक्ट्रेस अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव होने बाद भी मातोंडकर ने पिछले एक साल से पति के साथ कोई फोटो शेयर नहीं की है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को मोहसिन के साथ तस्वीर अपलोड की थी।

मनीष मल्होत्रा ने करवाई थी मुलाकात

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर की मुलाकात करवाई थी। एक्ट्रेस ने मोहसिन से 2016 मे शादी की थी। दोनों के बीच उम्र में दस साल का अंतर है। मनीष दोनों के फ्रेंड हैं।

मोहसिन अख्तर मीर बिजनेसमैन और मॉडल है। उन्होंने 'इट्स अ मैन्स वर्ल्ड', 'लक बाय चांस' और 'बीए पास' जैसी फिल्मों में काम किया है।

No comments

Powered by Blogger.