मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

 मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया,श्योपुर और निवाड़ी जिलों के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य जिलों के लिए कहीं-कहीं भारी वर्षा का यलों अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी जिलों के लिए बाढ़ का खतरा की भी संभावना जताई है। इस बीच प्रदेश में आज भी लगातार बारिश हो रही है। ब्यावरा में सर्वाधिक 356 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नर्मदापुरम, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल सागर संभागों में तेज बारिश हो रही है। शिवपुरी में दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला कलेक्टर के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। श्री सिंधिया ने अशोकनगर कलेक्टर से भी वर्षा की स्थिति की जानकारी ली।


No comments

Powered by Blogger.