सरकार ने मार्च 2026 से पहले देश से नक्सलवाद की विचारधारा और नक्सलवाद को समूल नष्ट करने का लिया है निर्णय: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

 सरकार ने मार्च 2026 से पहले देश से नक्सलवाद की विचारधारा और नक्सलवाद को समूल नष्ट करने का लिया है निर्णय: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार मार्च 2026 से पहले देश से नक्सलवाद की विचारधारा और नक्सलवाद को समूल नष्ट करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने आज नई दिल्ली में अपने आवास पर छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा से पीड़ित लगभग 55 लोगों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही।


उन्होंने कहा कि केंद्र बस्तर के चार जिलों को छोड़कर पूरे देश में नक्सलवाद समाप्त करने में सफल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने नक्सल समूहों से हथियार और हिंसा का रास्ता छोड़ कर आत्मसमर्पण करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि अगर नक्सली लोग हिंसा छोड़ने के उनके आग्रह पर ध्यान नहीं देंगे तो सरकार बहुत जल्द उनके विरूद्ध कार्रवाई करेगी।

No comments

Powered by Blogger.