फुटबॉल में, भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में मालदीव को 3-0 से हराया

 फुटबॉल में, भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में मालदीव को 3-0 से हराया

17 वर्ष के कम उम्र के खिलाड़ियों के सैफ चैम्पियनशिप फुटबॉल में भारत ने मालदीव को 3-0 से हरा दिया है। भूटान में इस प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में, भारत की ओर से सैमसन ने एक और हैम्‍नेचुंग ने दो गोल किये। इस जीत के साथ ही भारत छह अंकों के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत इस प्रतियोगिता का मौजूदा चैम्पियन है और पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।


सेमीफाइनल में 28 सितंबर को भारत का मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरा स्‍थान पाने वाली टीम से होगा। प्रतियोगिता का फाइनल इस महीने की 30 तारीख को खेला जायेगा। भारत सैफ अंडर-17 चम्पियाँशिप पांच बार जीत चुका है।

No comments

Powered by Blogger.