SOG, CRPF और RR की कार्रवाई में तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

 SOG, CRPF और RR की कार्रवाई में तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद के साथ तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि अनंतनाग पुलिस, सेना की एक राष्ट्रीय राइफल और 90 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।



उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आतंकवादी सहयोगियों की पहचान हसनपोरा तवेला निवासी दाऊद अहमद डार, इम्तियाज अहमद रेशी और शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है। उनको हसनपोरा तुलखान रोड पर एक संयुक्त नाका चेकिंग अभियान के दौरान हिरासत में लिया। तीनों के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ पिस्तौल राउंड और ग्रेनेड तथा एक आईईडी जब्त किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है “यह संयुक्त अभियान आतंकवाद से निपटने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सुरक्षा बलों के ठोस प्रयासों को रेखांकित करता है। इन आतंकवादी सहयोगियों की गिरफ्तारी और हथियारों तथा गोला-बारूद की जब्ती से जिले में राष्ट्र-विरोधी तत्वों की दुर्भावनापूर्ण योजनाओं पर काफी हद तक रोक लग सकेगी।”

No comments

Powered by Blogger.