डॉ. शर्मा को हटाकर डॉ. जोशी को MGM मेडिकल कॉलेज का बनाया अधीक्षक

 डॉ. शर्मा को हटाकर डॉ. जोशी को MGM मेडिकल कॉलेज का बनाया अधीक्षक

इंदौर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित ने दो अस्पतालों में प्रशासनिक पदों पर बड़ा फेरबदल करते हुए स्कूल आफ एक्सीलेंस फॉर आई और मनोरमा राजे टीबी अस्पताल के अधीक्षकों को बदल दिया है।

नए आदेशों के मुताबिक डॉ. डीके शर्मा की जगह डॉ. मीता जोशी को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई का अधीक्षक बनाया गया है, जबकि डॉ. टीना अग्रवाल को सहायक अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।



डॉ. शर्मा को एमवाय अस्पताल के सहायक अधीक्षक के पद पर वापस भेज दिया गया है। इसी तरह एमआरटीबी अस्पताल के अधीक्षक के रूप में डॉ. संजय अवासिया को हटाकर डा. आशुतोष श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।

डॉ. शर्मा को बदलने के लिए सीएम हाउस ने किया हस्तक्षेप

यह बदलाव सिर्फ प्रशासनिक दक्षता के कारण नहीं बल्कि अस्पताल निदेशक की अनुशंसा के कारण भी हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सीएम हाउस ने भी उन्हें बदलने के लिए हस्तक्षेप किया, जबकि एक मंत्री ने उन्हें पद पर बचाने की कोशिश की।

संकाय सदस्य नहीं बनना चाहते अधीक्षक

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव को टीबी अस्पताल के अधीक्षक का प्रभार मिला है। जानकारी के अनुसार टीबी और चेस्ट विभाग का कोई भी संकाय सदस्य अस्पताल की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था, जबकि डॉ. अवासिया ने भी इसे जारी रखने से इनकार कर दिया था।

No comments

Powered by Blogger.