दोबारा शुरू होगा CPA- सीएम मोहन यादव
मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री (CM) रहते जिस CPA यानि राजधानी परियोजना प्रशासन को भंग कर दिया था उसे अब वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दोबारा शुरू करने जा रहे हैं. इस बारे में सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात कर CPA के लिए फंड मांगा है.
सीएम मोहन यादव शुक्रवार को दिल्ली में थे, जहां उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इसी कड़ी में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात में सीएम मोहन यादव ने बताया कि ‘भोपाल में राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) सड़कों, पार्कों और भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के अलावा नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है’. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री से CPA को पुनर्जीवित करने के लिए आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया, जिससे भविष्य में CPA दोबारा भोपाल शहर की विकास गतिविधियों को शुरू कर सके.
Leave a Comment