ब्राजील में बड़ा विमान हादसा
ब्राजील में बड़ा विमान हादसा
ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज के अनुसार, शुक्रवार को 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा ब्राजील के साओ पाउलो के पास हुआ। दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा। यह दुर्घटना एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान के साथ हुई, जो साओ पाउलो के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस घटना से जुड़ी अन्य जानकारी और जांच के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। इस दुखद घटना ने ब्राजील और दुनियाभर के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
4 चालक दल सहित 62 लोगों की मौत
ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS ने पुष्टि की है कि उनकी उड़ान 2283-PS-VPB साओ पाउलो राज्य के विनहेडो क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान कैस्कवेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था, और इसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। इस हादसे में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत की खबर है।
Leave a Comment