युवाओं को भाए प्राकृतिक खेती के स्टार्टअप, इनोवेशन को प्रमुखता
युवाओं को भाए प्राकृतिक खेती के स्टार्टअप, इनोवेशन को प्रमुखता
युवाओं को स्टार्टअप से जोड़ने और नवाचार पर काम करने की प्रेरणा देने के लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर में इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित की गई। इसमें शहर भर से आए युवाओं को स्टार्टअप मेंटर ने योग्यता के आधार पर इंटर्न की नियुक्ति की। (startups 2024) जबलपुर स्मार्ट सिटी के सीइओ सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने कहा कि जिले में युवाओं और स्टार्टअप समुदाय को जोड़ने और इन स्टार्टअप से जुड़कर काम करने के लिए यह पहल की गई है।
ड्राइव को लेकर कॉलेजों और संगठनों में बूट कैम्प लगाए गए थे। इनमें 200 युवाओं ने पंजीयन कराया। जेआइसी की रेजिडेंट मेंटर प्रीति चौधरी ने बताया कि ड्राइव में 12 अभिनव स्टार्टअप शामिल हुए थे, जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल युवाओं को योग्यता के अनुसार बतौर इंटर्न नियुक्त किया।
Leave a Comment