बुदनी में तिरंगा रैली में निकले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
बुदनी में तिरंगा रैली में निकले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुदनी में आयोजित कार्यक्रम एवं तिरंगा रैली में शामिल हुए। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बुदनी में आयोजित कार्यक्रम में 14 करोड़ 70 लाख 97 हजार की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है और सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि खेती में यदि उत्पादन बढ़ाना हो तो नई किस्म के बीजों की आवश्यकता होती है तथा सरकार ने नई किस्मों के 109 प्रजातियों के बीज तैयार किए हैं, ताकि कृषि के क्षेत्र मे उत्पादन अधिक से अधिक हो सके।
उन्होंने कहा कि खेती में उत्पादन अधिक हो तथा लागत कम हो इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्राथमिकता किसानों का कल्याण है। उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनकी कोचिंग के लिए सरकार सहायता करे
गी।
Leave a Comment